जिसके जिगर में दम हो.. वो ही कर सकता है, रमन के बयान पर पलटवार | The one who has a liver .. He can only do that, counterattack on Raman's statement

जिसके जिगर में दम हो.. वो ही कर सकता है, रमन के बयान पर पलटवार

जिसके जिगर में दम हो.. वो ही कर सकता है, रमन के बयान पर पलटवार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: July 5, 2020 8:43 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। सीएम बघेल पर रमन सिंह के ट्वीट पर खाद्य मंत्री ने पलटवार किया है। अमरजीत भगत ने बयान दिया है कि किसान, गरीब, मजदूर के लिए काम करने जिगर चाहिए।

पढ़ें- केल्हारी को तहसील का दर्जा, 74 गांव इसके दायरे में आएंगे

भगत ने आगे कहा कि रमन सिंह ने सभी भाजपा नेताओं को सेट करके रखा है। बोलने वाले नेताओं को साइड कर दिया है। अब बोलने वाले बचे नहीं तो रमन सिंह खुद बयान दे रहे हैं। 

पढ़ें- रमन ने सीएम बघेल के पुराने ट्वीट पर साधा निशाना, जब से सरकार में आए…

खाद्य मंत्री के मुताबिक रमन सिंह ने बृजमोहन अग्रवार, रामविचार नेताम जैसे नेताओं को साइड कर दिया है। 

पढ़ें- सीएम बघेल ने केंद्र की कोल ब्लॉक नीलामी प्रक्रिया पर उठाए सवाल, राज…

गौरतलब है कि रमन सिंह ने ट्वीट कर सीएम बघेल के एक पुराने ट्वीट पर रिट्वीट कर निशाना साधा है। 

 

 

 
Flowers