छत्तीसगढ़ में इस माह 63 हजार हो सकती है कोरोना मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी केंद्र के अनुमान की जानकारी | The number of corona patients in Chhattisgarh may be 63 thousand this month,

छत्तीसगढ़ में इस माह 63 हजार हो सकती है कोरोना मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी केंद्र के अनुमान की जानकारी

छत्तीसगढ़ में इस माह 63 हजार हो सकती है कोरोना मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी केंद्र के अनुमान की जानकारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: August 14, 2020 11:41 am IST

रायपुर। प्रदेश में कोरोना की संख्या में इस समय तेजी से इजाफा हो रहा है, इसी बी च प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने ट्वीट कर एक जानकारी दी है। जिसमें उन्होने बताया है कि केन्द्र सरकार के अनुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगस्त तक 63 हजार कोरोना केस हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पढ़ई तुंहर पारा स्कूल और लाउडस्पीकर के जरिए ऑफलाइन पढ़ाई पर लगी रोक, जिला परियोजना अधिकारी ने जारी …

इसके साथ ही उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में अगस्त तक कोरोना की संख्या 63000 हो ने का केन्द्र सरकार का अनुमान है लेकिन हम अपनी जागरूकता और तैयारियों के माध्यम से इस संख्या को 23 हज़ार के पार न जाने देने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़ें: पंजीकृत प्रवासी व्यक्तियों और श्रमिकों को मिलेगा मई और जून का राशन,…

बता देंं कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 13 अगस्त तक प्रदेश में कुल 13960 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 9658 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 115 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 4187 मरीजों का उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें: मोहन भागवत के दौरे को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे बोले- संघ प्रमु…

 
Flowers