कोरोना वैक्सीन की अगली खेप रायपुर पहुंची, कोलकाता से हुई 2 लाख 50 हजार वैक्सीन की सप्लाई | The next consignment of Corona vaccine reached Raipur 2 lakh 50 thousand vaccine sent to Chhattisgarh

कोरोना वैक्सीन की अगली खेप रायपुर पहुंची, कोलकाता से हुई 2 लाख 50 हजार वैक्सीन की सप्लाई

कोरोना वैक्सीन की अगली खेप रायपुर पहुंची, कोलकाता से हुई 2 लाख 50 हजार वैक्सीन की सप्लाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: April 10, 2021 3:30 am IST

रायपुर। कोरोना वैक्सीन की अगली खेप रायपुर पहुंच गई है।

Read More: शराब में 600 करोड़ सेस वसूला गया, लेकिन नहीं किया जा रहा खर्च 1 रुपए, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आरोप
कोलकाता के वैक्सीन सेंटर से 2 लाख 50 हजार कोविशील्ड वैक्सीन छत्तीसगढ़ भेजी गई है।

Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट, 91 की मौत, 11 हजार से अधिक नए मरीजों की पुष्टि

सुबह 7.15 बजे की फ्लाइट से कोविशील्ड वैक्सीन छत्तीसगढ़ पहुंची है।

बता दें कि  छत्तीसगढ़ में बीते दिन शक्रवार 11447 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2305 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 91 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4654 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

शुक्रवार को 11447 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 18 हजार 678 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 37 हजार 156 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 76868 हो गई है।

Read More: कहीं आपने भी तो नहीं खरीदा इस दुकान से सामान, परिवार के लोग संक्रमित होने के बावजूद दुकान खोलकर बेच रहे थे सामान

शक्रवार को जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 2622
दुर्ग- 1786
राजनांदगांव- 1149
बालोद- 337
बेमेतरा- 336
कवर्धा- 377
धमतरी- 397
बलौदाबाजार- 619
महासमुंद- 548
गरियाबंद- 191
बिलासपुर- 687
रायगढ़- 262
कोरबा- 523
जांजगीर- 261
मुंगेली- 152
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 78
सरगुजा- 202
कोरिया- 77
सूरजपुर- 119
बलरामपुर- 57
जशपुर- 174
बस्तर- 148
कोंडागांव- 60
दंतेवाड़ा- 60
सुकमा- 6
कांकेर- 194
नारायणपुर- 10
बीजापुर- 12
अन्य राज्य- 3

 
Flowers