दिल्ली में कोरोना वायरस की खबर से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 939 अंक तक लुढ़का | The news of the corona virus in Delhi caused a major fall in the stock market, rolled up to 939 points.

दिल्ली में कोरोना वायरस की खबर से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 939 अंक तक लुढ़का

दिल्ली में कोरोना वायरस की खबर से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 939 अंक तक लुढ़का

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : March 2, 2020/5:19 pm IST

मुंबई। दिल्ली में कोरोना वायरस का मामला सामने आने की खबर से सोमवार को शेयर बाजार में भारी अफरा-तफरी मची। शुक्रवार के ऐतिहासिक गिरावट के बाद सोमवार का दिन भी बाजार के लिए बेहतर नहीं रहा। हालत यह रही कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स कारोबार के दौरान अपने ऊपरी स्तर से 939 अंक तक लुढ़क गया।

ये भी पढ़ें:अगर आपने भी अभी तक नहीं करावाया है पैन कार्ड से आधार को लिंक, तो संभल जाइए, व…

हालांकि, बाद में सेंसेक्स 153.27 अंक (0.40%) लुढ़ककर 38,144.02 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 69.00 अंकों (0.62%) की गिरावट के साथ 11,132.75 पर बंद हुआ। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से पहले से ही वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल है।

ये भी पढ़ें: सप्ताह के प​हले दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, 39,000 के पार खुला…

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,083.17 का ऊपरी स्तर तथा 37,785.99 का निचला स्तर छुआ, वहीं निफ्टी ने 11,433.00 का उच्च स्तर और 11,036.25 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 9 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 21 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं एनएसई पर 15 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और 35 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई।

ये भी पढ़ें: आज से सस्ते दाम पर सोना बेच रही मोदी सरकार, इस साल कम दाम पर खरीदने…