म​कान ​विवाद में चचेरे भाई की हत्या, सीने में घुसा दिया भाला, मौके पर मौत | The murder of cousin in the home controversy

म​कान ​विवाद में चचेरे भाई की हत्या, सीने में घुसा दिया भाला, मौके पर मौत

म​कान ​विवाद में चचेरे भाई की हत्या, सीने में घुसा दिया भाला, मौके पर मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: July 13, 2019 1:55 am IST

बुरहानपुर। मकान विवाद के चलते दो चचेरे भाइयों ने अपने ही 18 वर्षीय भाई की हत्या कर दी। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के चाकबारा गांव की है पुलिस के मुताबिक श्रवण राठौर और उसके भाई कमल राठौर के बीच मकान की सीढ़ियां बनाने को लेकर विगत 8 वर्षों से विवाद चला आ रहा था।
ये भी पढ़ें —कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में मिली जमानत

शुक्रवार की रात में कमल का पुत्र विकास अपने चाचा के मकान की सीढ़ियां तोड़ने लगा जिसका उसके 18 वर्षीय चचेरे भाई प्रधुन ने विरोध जताया जिसके बाद देखते ही देखते दोनों परिवार के बीच जमकर पथराव शुरू हो गया इस बीच प्रधुन का चचेरा भाई वसराम घर से भाला लाया और सीधे प्रधुन के सीने में घुसा दिया जिससे प्रधुन कि मौके पर ही मौत हो गई हत्या करने के बाद आरोपी भाई विकास और वसराम मौके से फरार हो गए। फिलहाल शाहपुर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/YkjjmDZD-08″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers