सीएमओ की कार्रवाई से खपा नगर पालिका अध्यक्ष बोले - "कोर्ट में दूंगा चुनौती" | Guna news The municipality chairman exiled with the action of CMO said - "I will challenge in court"

सीएमओ की कार्रवाई से खपा नगर पालिका अध्यक्ष बोले – “कोर्ट में दूंगा चुनौती”

सीएमओ की कार्रवाई से खपा नगर पालिका अध्यक्ष बोले - "कोर्ट में दूंगा चुनौती"

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: December 30, 2019 6:17 am IST

गुना। सीएमओ ने की नगर पालिका अध्यक्ष के भाई की होटल को सील कर दिया है।

ये भी पढ़ें- माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी, अपार्टमेंट का अवैध निर्मा…

बिल्डिंग के कमर्शियल यूज होने के बावजूद नियमों की अनदेखी के चलते होटल को सील करने की कार्रवाई की गई है। कमर्शियल बिल्डिंग के उपयोग को लेकर प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है।

ये भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड के बाद बदला गया स्कूलों का टाइम टेबल, प्राथमिक कक्षाए…

वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ नगर पालिका अध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा ने कहा में इसे कोर्ट में चुनौती दूंगा ।