नईदिल्ली। मेरीत्जा एलिजाबेथ नामकी एक महिला के साथ एक ऐसी घटना हुई जिसे देखने के बाद उसे अपनी आंखों पर ही भरोसा नहीं हुआ। शुक्रवार की रात मेरीत्जा एलिजाबेथ अपने बच्चे को जब मॉनीटर पर देख रही थीं, तभी उन्हें पालने में अपने बच्चे के बगल में एक बच्चे का भूत दिखाई दिया। मेरीत्जा को पहले तो विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब उन्होंने फुटेज को और क्लोज कर देखा को एक बच्चे का भूत उन्हें साफ दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें — भारतीय धर्मावलंबियों से तंगहाली दूर करेगा पाकिस्तान, करतारपुर में द…
दरअसल आज के समय में अपने बच्चों पर नजर रखने के लिए माता-पिता तरह-तरह की तकनीक का सहारा ले रहे हैं। मेरीत्जा ने अपने बच्चे पर नजर रखने के लिए घर में कई कैमरे लगाया हैं। मेरीत्जा इन कैमरों की मदद से देखती रहती हैं कि उनका बच्चा ठीक से सो रहा है या नहीं। इन तकनीक के जरिए बच्चों से दूर रहने के बावजूद वह अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रख सकते हैं। लेकिन कई बार यही तकनीक इतनी खतरनाक साबित हो जाती है, जिसे देखने के बाद अपनी आंखों पर भी विश्वास नहीं होता।
यह भी पढ़ें — पाकिस्तान के मंत्री ने फिर से दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा अब जंग परंपरागत तर…
हालांकि कुछ देर बाद ही उनका सस्पेंस खत्म हो गया। दरअसल पालने में लगे गद्दे की ब्रांडिंग की वजह से एक परछाई पड़ रही थी, जो किसी भूत जैसी दिखाई दे रही थी। मेरीत्जा ने इस फोटो को सोशल मीडया पर भी शेयर किया है। सोशल मीडिया पर डाली गई फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि पालने में सो रहे बच्चे के बगल में एक मुंह खोले बच्चे की तस्वीर नजर आ रही है।
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/post.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fmaritza.elizabeth.73%2Fposts%2F10157681438939555&width=500″ width=”500″ height=”726″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allow=”encrypted-media”></iframe>
यह भी पढ़ें — यात्रा के दौरान मेट्रो में संबंध बना रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, सीसीटी…
रात में जब बिस्तर को मॉनीटर पर देखा गया तो बच्चे का चेहरा किसी भूत की तरह दिखाई दे रहा था। बता दें कि जिस पालने में बच्चा सो रहा था उसमें एक गद्दा लगा हुआ था, जिसमें एक बच्चे का फोटो चिपका था। बच्चे के पिता उसे निकालना भूल गए थे और ऊपर से गद्दे में चादर बिछा दिया गया था। मॉनीटर में दिख रही नीली लाइट में बच्चे का पोस्टर भी दिखाई दे रहा था, जो किसी भूत की तरह दिख रहा था।
यह भी पढ़ें —मस्जिद में नमाज के दौरान धमाका, 62 लोगों की मौत
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/H_EJNFRSJe8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
इजराइल ने उत्तरी गाजा के अस्पतालों में से एक के…
2 hours agoखबर अजरबैजान हादसा पुतिन
4 hours ago