साहूकार ने किया अपमानित तो किसान की पत्नी ने खाया जहर, कर्ज चुकाने के बाद भी नहीं दे रहा था जेवर | The moneylender insulted the farmer's wife ate poison Jewelry was not given even after paying the debt

साहूकार ने किया अपमानित तो किसान की पत्नी ने खाया जहर, कर्ज चुकाने के बाद भी नहीं दे रहा था जेवर

साहूकार ने किया अपमानित तो किसान की पत्नी ने खाया जहर, कर्ज चुकाने के बाद भी नहीं दे रहा था जेवर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: January 9, 2021 10:59 am IST

छतरपुर। भगंवा थाने के फुलवारी गांव में किसान की पत्नी ने जहर का सेवन कर लिया है। जानकारी के मुताबिक किसान ने साहूकार से जेवर गिरवी रखकर कर्ज लिया था।

ये भी पढ़ें- फिल्म की शूटिंग के लिए राजधानी पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत, राजा भोज

परिजनों का आरोप है कि कर्ज चुकाने के बाद भी साहूकार गिरवी रखे गहने नहीं दे रहा था। गहने मांगने पर साहूकार ने  किसान की पत्नी को  सरेआम अपमानित किया था। इससे किसान की पत्नी इतनी परेशान हुई कि उसने जहर खा लिया ।

ये भी पढ़ें- इस ट्वीट के बाद ट्रंप के अकाउंट पर ट्विटर ने स्थाई रूप से रोक लगाई, कहा- आगे हिंसा और

किसान की पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।