कोरिया। बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने नेशनल हाइवे में हो रहे घटिया निर्माण कार्य को लेकर नाराजगी जाहिर की है। इस दौरान अंबिका सिंहदेव ने जिम्मेदार इंजीनियर को फटकार भी लगाई, और घटिया काम नही करने की चेतावनी भी दी। नेशनल हाईवे में सड़क निर्माण कार्य में मुरूम की जगह मिट्टी डालकर काम कराया जा रहा था जिस पर विधायक की नजर पड़ी वे काफी नाराज हुई।
यह भी पढ़ें —बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों का तबादला, जारी आदेश की पूरी सूची… देखिए
बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं यहां हो रहे घटिया निर्माण की शिकायत विधायक से की थी, जिसका निरीक्षण करने विधायक पहुंची थी। इस दौरान उन्होने देखा कि मुरूम की जगह मिट्टी और और गिट्टी भी खराब किस्म की उपयोग की जा रही थी। इस दौरान विधायक ने निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों और निर्माण कंपनी एनएसपीआर को तलब किया है। विधायक ने अधिकारियों को ठेकेदार को साफ शब्दों में कहा कि घटिया निर्माण बंद करो या फिर काम ही बंद कर दो।
यह भी पढ़ें — बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों का तबादला, जारी आदेश की पूरी सूची… देखिए
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
5 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
20 hours ago