विधायक ने आईएएस अफसर को कहा 'ये तेरे बाप का ऑफिस है क्या?', कहासुनी का वीडियो वायरल | The MLA said to the IAS officer, 'Yeh tere baap ki hai kya hai?'

विधायक ने आईएएस अफसर को कहा ‘ये तेरे बाप का ऑफिस है क्या?’, कहासुनी का वीडियो वायरल

विधायक ने आईएएस अफसर को कहा 'ये तेरे बाप का ऑफिस है क्या?', कहासुनी का वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: September 8, 2019 8:13 am IST

नईदिल्ली। पंजाब के गुरदासपुर में एक विधायक और आईएएस अफसर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लोक इंसाफ पार्टी के एक विधायक और आईएएस अफसर की कहासुनी देखी जा सकती है। लुधियाना से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। गुरदासपुर डेप्युटी कमिश्नर के दफ्तर में विधायक बैंस और अधिकारी के बीच जमकर बहस हुई। इसके बाद विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

read more  : रेत परिवहन के इस नियम पर शिथिल पड़ा शासन, स्टॉफ की कमी की वजह से ठंडे बस्ते में गई योजना

विडियो में लुधियाना के आत्मनगर से विधायक सिमरजीत बैंस ने धमकी भरे लहजे में गुरदासपुर के डेप्युटी कमिश्नर विपुल उज्ज्वल से कहा, ‘ये तेरे बाप का ऑफिस है क्या?’ विडियो में डेप्युटी कमिश्नर ने विधायक की भाषा का विरोध करते हुए कहा, ‘ये जो बाप-बाप करके आप बात कर रहे हैं, ठीक नहीं है। यह बहुत गलत है।’

read more  : कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, पीएफ में कम पैसे कटने से वेतन में जुड़कर मिलेगी राशि.. देखिए

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> Punjab: Verbal spat between Lok Insaaf Party MLA from Ludhiana, Simranjit Singh Bains &amp; Gurdaspur Dy Commissioner Vipul Ujwal. An FIR has been filed against the MLA for misbehaving with the Deputy Commissioner, based on a complaint filed by Batala SDM BR Singh. (06.09.19) <a href=”https://t.co/1YnWxnqbPi”>pic.twitter.com/1YnWxnqbPi</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1170570558142132225?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 8, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

इसके बाद बटाला के एसडीएम बीआर सिंह की शिकायत के आधार पर डेप्युटी कमिश्नर से बदसलूकी के संबंध में सिमरजीत बैंस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बैंस बंधुओं का पंजाब की सियासत में अच्छा खासा दखल है। सिमरजीत सिंह बैंस लुधियाना के आत्मनगर और उनके बड़े भाई बलविंदर सिंह बैंस लुधियाना दक्षिण से चुनाव जीतते रहे हैं।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/Wi5636JN_0Q” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers