विधायक ने कहा, 'मेरे दादा के नाम में जायसवाल के आगे बनिया लिखा गया, इसी पर हो रही है राजनीति'...देखें | The MLA said, 'Baniya was written in front of Jaiswal in my grandfather's name, this is happening on politics'

विधायक ने कहा, ‘मेरे दादा के नाम में जायसवाल के आगे बनिया लिखा गया, इसी पर हो रही है राजनीति’…देखें

विधायक ने कहा, 'मेरे दादा के नाम में जायसवाल के आगे बनिया लिखा गया, इसी पर हो रही है राजनीति'...देखें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: September 17, 2019 10:33 am IST

कोरिया। जाति मामले को लेकर कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने कहा है कि कुछ विघ्नसंतोषी लोग जो राजनीति से प्रेरित हैं उन्हें मेरी जायसवाल जाति पंडित नजर आ रही है। उन्होने कहा कि 1984 के पहले सभी जायसवालों को ओबीसी में शामिल किया गया है। मेरे दादा जी के नाम में जायसवाल के आगे बनिया लिखा गया है। इस छोटे से तथ्य में लोग राजनीति कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें — समर्थकों की बढ़ गई धड़कनें जब अमित जोगी के एंबुलेंस का अचानक बदल दिया गया रास्ता

इसके साथ ही मनेंद्रगढ़ विधायक ने कहा कि लोग राजनीति करते रहें मै अपना काम करता रहूंगा। किसी की जाति का मामला उठाना छोटी मानसिकता को दर्शाता है। बता दें कि मनेंद्रगढ़ न्यायालय में 19 सितंबर को इस मामले में सुनवाई होना है। विधायक की जाति को लेकर खड़गवां निवासी सुमन्त गांगुली ने कोर्ट में याचिका लगाई है। जिसे लेकर कोर्ट से नोटिस जारी हुआ है

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/Qv1k6nFfw4g” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>