बर्खास्त श्रमिकों की बहाली को लेकर विधायक ने किया प्रदर्शन, SECL चिरमिरी के जीएम आफिस में पुलिस के साथ हुई धक्कामुक्की | The MLA demonstrated about the reinstatement of the dismissed workers in secl chirimiri

बर्खास्त श्रमिकों की बहाली को लेकर विधायक ने किया प्रदर्शन, SECL चिरमिरी के जीएम आफिस में पुलिस के साथ हुई धक्कामुक्की

बर्खास्त श्रमिकों की बहाली को लेकर विधायक ने किया प्रदर्शन, SECL चिरमिरी के जीएम आफिस में पुलिस के साथ हुई धक्कामुक्की

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: June 13, 2020 3:05 pm IST

कोरिया। SECL को दिए गए अपने अल्टीमेटम के बाद आखिरकार मनेन्द्रगढ़ विधायक डाक्टर विनय जायसवाल शनिवार को चिरमिरी एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में प्रदर्शन करने पहुँचे। अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचे विधायक मुख्य गेट पर मौजूद पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए कार्यकर्ताओं के साथ अंदर जा पहुँचे । परिसर के अंदर केंद्र की भाजपा सरकार और छतीसगढ़ की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के अलावा दलाली करने वाले लोगों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।

ये भी पढ़ें: राजधानी रायपुर एक और कोरोना संक्रमित की पुष्टि, टाइफाइड पीड़ित महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

एक दिन पहले विधायक की ओर से सांकेतिक तालाबंदी बीस लोगों के साथ करने की बात सामने आई थी, पर सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए दो घण्टे तक बड़ी संख्या में लोग परिसर के अंदर जमा रहे । पुलिस के विरोध के बाद विधायक सांकेतिक रूप से ताला नहीं लगा सके। बाद में पुलिस के साथ हुई धक्कामुक्की के बीच विधायक विनय जायसवाल को जीएम घनश्याम सिंह से मिलने सीएसपी प्रीतपाल सिंह द्वारा अकेले जाने दिया गया ।

ये भी पढ़ें: कोरबा जिले में सामने आए 12 नए कोरोना मरीज, अब प्रदेश में 892 एक्टिव…

मीडिया कर्मियों को इस दौरान रोक दिया गया बाद में विधायक के हस्तक्षेप के बाद मीडियाकर्मी अंदर जा सके। विधायक ने जीएम से तीन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की और लिखित में इसके लिए तारीख तय करने पर परिसर से जाने की बात कही। बाहर निकलकर विधायक अपने कार्यकर्ताओं और बर्खास्त श्रमिकों और उनके परिवार के साथ जमीन पर धरने पर बैठ गए । करीब 2 घण्टे बाद जीएम घनश्याम सिंह आफिस से बाहर निकले और विधायक को सभी बिंदुओं पर बात करने के लिए 24 जून की जानकारी लिखित में दी।उसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ परिसर से बाहर निकले।

ये भी पढ़ें: बिलासपुर जिले में मिले 8 नए कोरोना मरीज, प्रदेश में आज 42 मरीजों की…

आपको बता दें कि विनय जायसवाल विधायक बनने के बाद से ही 32 बर्खास्त श्रमिकों की बहाली किये जाने की मांग लगातार SECL प्रबंधन से कर रहे हैं । विनय जायसवाल ने बहाली नहीं किये जाने पर बिलासपुर जाकर सीएमडी कार्यालय पर प्रदर्शन किए जाने की बात कही है, वहीं जीएम घनश्याम सिंह ने विधायक की मांग को एसईसीएल मुख्यालय से ही निराकरण होने की बात कही है ।

 
Flowers