जांजगीर-चाम्पा: जिले के ब्लाक मुख्यालय सक्ती के हटरी चौक मार्ग, मंदिर चौक और थाना मार्ग में गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। तोड़फोड़ करने वालों ने लोगों के घरों के बाहर जाकर गाली-गलौज भी की है। उपद्रवी लोगों द्वारा 1 शख्स पर डण्डे से हमला भी किया गया है। इस घटना के बाद सक्ती में दहशत का माहौल बन गया। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस टीम सक्ती की गलियों में पेट्रोलिंग कर आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना को देखते हुए सक्ती एसडीओपी शोभराज अग्रवाल, डभरा-चन्द्रपुर एसडीओपी बीएस खूंटियां भी मौके पर पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि उपद्रवी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे और गाड़ियों में तोड़फोड़ के अलावा घरों में पत्थर फेंके गए। जानकारी के अनुसार 3 कार और कई बाइक में तोड़फोड़ की गई है। रास्ते में मिले एक शख्स पर डण्डे से हमला किया गया। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना को चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि विवाद दो बच्चों के बीच हुई बहस को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद बढ़ते बढ़ते उग्र रूप ले लिया।
हालांकि, पुलिस की जांच में पता चलेगा कि किस वजह से यह घटना हुई है और ऐसी करतूत को किन लोगों ने अंजाम दिया है। फिलहाल, पुलिस को किसी एक शख्स का नाम पता चला है, जो इस घटना में संलिप्त रहा है। अब पुलिस जब उससे पूछताछ करेगी तो और दूसरे उपद्रवी लोगों का नाम उजागर हो जाएगा। जरूरत पड़ी तो पुलिस सीसी टीवी भी खंगाल सकती है।
मामले को लेकर सक्ती एसडीओपी शोभराज अग्रवाल का कहना है कि रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज किया गया है। एक शख्स का नाम आया है। घटना के दौरान 15 से ज्यादा लोग पहुंचे थे और डण्डे से हमला कर गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है।
Read More: लहसुन चोरी करने के आरोप में युवक को नग्न कर पीटा, घटना का वीडियो वायरल