भिंड, मध्यप्रदेश। कोरोना महामारी के बीच बस रोककर मजदूरों से मारपीट की घटना सामने आई है। जयपुर से लहार के लिए आ रही बस में सवार दिहाड़ी मजदूरों समेत महिलाओं को अज्ञात बदमाशों ने बस रुकवाकर मारपीट की है।
घटना आज सुबह 6 बजे की है.. बताया जा रहा है गोरमी थाना इलाके में में करीब दो दर्जन बदमाशों ने बस में सवार दिहाड़ी मजदूर समेत महिलाओं के साथ लाठी डंडों का प्रयोग करते हुए मारपीट कर दी।
पढ़ें- मई, जून का राशन एक साथ निशुल्क दिया जाएगा.. सीएम बघ.
सीट पर बैठने को लेकर विवाद होने पर मारपीट करने की बात कही जा रही है। इस घटना में महिला सहित 3 लोग घायल हो गए। लॉकडाउन के बाद मजदूर जयपुर से भिंड आ रहे थे। मेहगांव-पोरसा स्टेट हाइवे पर इनसे मारपीट की गई है।
पढ़ें- सीएम बघेल की राजनीतिक दलों से अपील, ‘जरुरतमंदों को …
घटना में मजदूरों के साथ कई महिलाएं घायल हुई है। बताया जा रहा है कि, बस जयपुर से लहार की ओर जा रही थी।
पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के बाद ही मिलेगी सैलरी, आदेश जारी
उसी दौरान बस में सवार कुछ मनचलों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी जब इसका प्रतिकार किया गया तो लौटकर मनचलों ने बस रुकवाकर दिहाड़ी मजदूरों समेत महिलाओं को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।