मंत्री ने कहा ऐसा रहा तो नही जीत पाएंगे निकाय चुनाव, निकाय चुनाव नही जीते तो दोबारा नहीं आउंगा कांग्रेस भवन | The minister said that if this happens, we will not be able to win the coming elections

मंत्री ने कहा ऐसा रहा तो नही जीत पाएंगे निकाय चुनाव, निकाय चुनाव नही जीते तो दोबारा नहीं आउंगा कांग्रेस भवन

मंत्री ने कहा ऐसा रहा तो नही जीत पाएंगे निकाय चुनाव, निकाय चुनाव नही जीते तो दोबारा नहीं आउंगा कांग्रेस भवन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : September 30, 2019/1:29 pm IST

धमतरी। अंदरूनी कलह कांग्रेस का पुराना मर्ज रहा है। अब सरकार बनने के बाद ये खत्म होने के बजाय और बढ़ती ​दिख रही है। धमतरी कांग्रेस भवन में स्थानीय कांग्रेसी मंत्री कवासी लखमा के सामने ही उलझ पड़े। नाराज कवासी ने चेतावनी दे दी कि ऐसा ही रहा तो हम निकाय चुनाव नही जीत सकेंगे। और निकाय चुनाव नही जीते तो मैं दोबारा कांग्रेस भवन नही आऊंगा।

ये भी पढ़ें — खुद को बैंक मैनेजर बता पूछ लिया ओटीपी, फिर खाता से उड़ा लिए लाखों रूपए, सायबर क्राइम गिरोह के दो …

मंत्री कवासी लखमा के जाने के बाद तो स्थिति और बिगड़ गई। पंजा छाप वाले आपस में ही एक दूसरे पर अपने पंजे का जोर दिखाने लगे। दरअसल, आगामी 4 तारीख से गौरव ग्राम कंडेल में मुख्यमंत्री के साथ बड़े नेता पहुचेंगे और नहर सत्याग्रह की याद में पद यात्रा करेंगे। इसी कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में। कवासी लखमा ने बैठक बुलाई थी।

ये भी पढ़ें — कोर्ट में फूट-फूट कर रो पड़ी हनीट्रैप की आरोपी, पूछताछ के बहाने पुल…

यहाँ बैठक में कांग्रेसियों में ही बड़ा बवाल खड़ा हो गया। इस बवाल पर जहाँ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष साफ मुकर गए वहीँ गावों से पहुचे कार्यकर्ताओं ने दो टूक कहा कि जिले के नेता आपस मे लड़ते हैं, नुकसान पार्टी को होता है और जिला अध्यक्ष ग्रामीण कार्यकर्ताओं को तवज्जो नही देते।

ये भी पढ़ें — फिर से 14 दिन के लिए अमित जोगी को भेजा गया जेल, कोर्ट ने खारिज की ज…

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/ekYlAK7NX2g” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>