रायपुर। नौतपा के पहले दिन ही सूरज की तपिश से प्रदेश में तापमान 45 के पार चला गया। रविवार के बाद आज राजधानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में तापमान 45 तक पहुंच गया। वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक लू चलने की चेतावनी जारी किया है।
Read More News: जैविक सब्जियां एवं कृषि उत्पादों के लिए सुलभ सुविधा, एक कॉल में घर बैठे मिलेंगे
उल्लेखनीय है कि आज से नौतपा की शुरूआत हो चुकी है। जिसके चलते पहले दिन पारा चढ़ा रहा और तेज धूप के साथ पूरा दिन गर्म रहा। प्रदेश में उत्तर पश्चिम से आ रही गर्म और शुष्क हवा के चलते भीषण गर्मी पड़ रही है।
Read More News: सारा ने शेयर की हार्ड वर्कआउट का वीडियो, जिम में बहा रहीं पसीना.. वीडियो वायरल
मौसम विभाग की मानें तो आज दिनभर दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग में लू चलनी शुरू हो गई। यही नहीं कल भी इन संभागों में यही स्थिति बने रहने की संभावना है। यानी नौतपा के दूसरे दिन भी लू के थपेड़े पडेंगे।
Read More News:टीम इंडिया के तेज गेदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ ने शेयर किया नया वीडियो, लिखा-हाथी
साथ ही अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। बता दें कि एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ से अंदरूनी तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। जिसकी वजह से तापमान में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है।
शहर अधिकतम न्यूनतम
रायपुर – 45.4 – 29.6
अंबिकापुर – 42.0 – 26.6
बिलासपुर – 45.4 – 28.6
पेंड्रारोड – 42.2 – 29.0
जगलपुर – 38.1 – 25.5