ट्रिपल मर्डर केस का मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में, रिश्तेदार ने ही दिया वारदात को अंजाम.. गुनाह किया कुबूल | The main accused in the triple murder case is in the custody of the police

ट्रिपल मर्डर केस का मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में, रिश्तेदार ने ही दिया वारदात को अंजाम.. गुनाह किया कुबूल

ट्रिपल मर्डर केस का मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में, रिश्तेदार ने ही दिया वारदात को अंजाम.. गुनाह किया कुबूल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: April 21, 2021 6:45 am IST

कोरबा, छत्तीसगढ़। पूर्व डिप्टी सीएम के बेटे, बहू और पोती की हत्या मामले का मुख्य आरोपी पकड़ा गया है। हत्या का आरोपी मृतकों का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

पढ़ें- पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पो…

आरोपी ने अपना जुर्म मान लिया है। आईजी रतनलाल डांगी ने इसकी पुष्टि की है। पारिवारिक विवाद में हत्या को अंजाम देना बताया जा रहा है। 

पढ़ें- मुर्गियों ने अंडा देना बंद किया तो पुलिस के पास पहु…

बता दें कि अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पोती की धारदार हथियार से हत्या कर गई है। 

पढ़ें-‘गुजराती है…उनके खून में व्यापार है…देश बेचकर ही मानेगा’, इस ट्वीट पर मचा बवाल तो विधायक शकुंतला साहू ने जताया खेद

मृतकों में बेटा हरीश कंवर, बहू सुमित्रा कंवर और पोती आशी शामिल है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

पढ़ें- ऑक्सीजन पर कोहराम…मौत पर संग्राम…पीपुल्स अस्पता.

पुलिस इस पूरी घटना का जल्द खुलासा कर सकती है। 

 

 
Flowers