24 घंटे में मिलेगी कोरोना की RTPCR जांच रिपोर्ट, आज संबल योजना के 17,000 हितग्राहियों को राशि वितरित करेंगे CM | The lockdown will be implemented in the state till May 15, ...

24 घंटे में मिलेगी कोरोना की RTPCR जांच रिपोर्ट, आज संबल योजना के 17,000 हितग्राहियों को राशि वितरित करेंगे CM

24 घंटे में मिलेगी कोरोना की RTPCR जांच रिपोर्ट, आज संबल योजना के 17,000 हितग्राहियों को राशि वितरित करेंगे CM

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: May 4, 2021 7:12 am IST

भोपाल। प्रदेश में अब कोरोना की RTPCR जांच की रिपोर्ट 24 घन्टे में मिलेगी, इसके अलावा जांच के लिए 2 बार सैंपल भेजे जाएंगे। भोपाल संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत ने यह निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें: राजधानी रायपुर में एक सप्ताह के लिए बढ़ सकता है लॉकडाउन, कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन बढ़ने के आसार

वहीं आज राजधानी में संबल योजना के हितग्राहियों से CM शिवराज सिंह चौहान संवाद करेंगे और लाभ वितरण भी किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह 17,000 हितग्राहियों को 379 करोड़ रुपये वितरित करेंगे। यह कार्यक्रम आज दोपहर 3 बजे होगा, सीएम वर्चुअल माध्यम से हितग्राहियों के खाते राशि अंतरित करेंगे।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में 15 मई तक लागू होगा लॉकडाउन, इस राज्य के …

 
Flowers