जननी एक्सप्रेस के इंतजार में गई प्रसूता की जान, जुड़वा बच्चियों को अस्पताल में छोड़कर परिजन हुए गायब | The life ended of a pregnant woman waiting for Janani Express

जननी एक्सप्रेस के इंतजार में गई प्रसूता की जान, जुड़वा बच्चियों को अस्पताल में छोड़कर परिजन हुए गायब

जननी एक्सप्रेस के इंतजार में गई प्रसूता की जान, जुड़वा बच्चियों को अस्पताल में छोड़कर परिजन हुए गायब

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: July 2, 2019 9:34 am IST

खण्डवा। जिले के खालवा में मानवीय संवेदनाओं के विपरीत दो घटनाएं सामने आयीं हैं। घटनाएं एक ही मामले से जुड़ीं हैं। खालवा इलाके में समय पर जननी एक्सप्रेस ना पहुंचने पर एक प्रसूता की मौत
हो गई ।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक नाराज, कहा- मंत्रिम…

जननी एक्सप्रेस का काफी देर इंतजार करने के बाद परिजन प्रसूता को अस्पताल लेकर पहुंचे । लेकिन तब तक प्रसूता की हालत काफी बिगड़ चुकी थी। इसी हालात में प्रसूता ने दो जुड़वा बालिकाओं को जन्म दिया। बच्चियों को जन्म देने देने के बाद प्रसूता ने दम तोड़ दिया। बता दें कि सही समय पर यदि प्रसूता अस्पताल पहुंच गई होती तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

ये भी पढ़ें- सदस्यता अभियान की बैठक में बोले पूर्व सीएम, कांग्रेस बन गया डूबता ज…

वहीं इस मामले में दूसरा दर्दनाक पहलू तब सामने आया जब दो बच्चियों के पैदा होने की खबर सुनकर बच्चियों को अस्पताल में ही छोड़कर वहां से रफूचक्कर हो गए। दोनों ही मामलों में कलेक्टर ने संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/vSS-_E1B9xc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>