विधायक ने फुटपाथ पर बेचे कच्छा- बनियान, ये है वजह | gwalior MLA pravin pathak news The legislator sold Undergarments on the sidewalk This is reason

विधायक ने फुटपाथ पर बेचे कच्छा- बनियान, ये है वजह

विधायक ने फुटपाथ पर बेचे कच्छा- बनियान, ये है वजह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: July 1, 2019 10:51 am IST

ग्वालियर। स्थानीय विधायक ने अतिक्रमण हटाओ दल के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया । ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि शहर में चौड़ीकरण को लेकर नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।

ये भी पढ़ें- बदमाशों के खिलाफ पुलिस का ये अभियान, 75 संदिग्ध लोगों से की जा रही पूछताछ

सोमवार को ग्वालियर के पॉश मार्केट महाराजा बाड़ा के फुटपाथ पर दुकान हटाने की कार्रवाई शुरु की तो व्यापारियों के साथ विधायक ने भी मैदान संभाल लिया। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने फुटकर व्यापारियों के साथ फुटपाथ पर कच्छा बनियान और दुपट्टे बेचे। विधायक को कपड़े बेचते देख यहां मजमा लग गया।

ये भी पढ़ें- मुंबई की झमाझम बारिश: रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, 13 ट्रेनों को रद्द किया गया, जानिए बारिश हर

नगर निगम का दल ने बाड़े से कई फुटपाथियों की दुकान हटा दी हैं, इस बात की जैसे ही स्थानीय विधायक को जानकारी लगी उन्होंने मोर्चा संभाल लिया। विधायक को स्थानीय व्यापारियों का जर्बदस्त समर्थन भी मिला।