मौत से जिंदगी की जंग हार चुकी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के आखिरी बोल, मैं मरना नहीं चाहती.. | The last words of the Unnao gang rape victim who has lost the battle of life to death, I do not want to die ..

मौत से जिंदगी की जंग हार चुकी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के आखिरी बोल, मैं मरना नहीं चाहती..

मौत से जिंदगी की जंग हार चुकी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के आखिरी बोल, मैं मरना नहीं चाहती..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: December 7, 2019 11:15 am IST

नई दिल्ली। उन्नाव रेप पीड़िता मौत से जिंदगी की जंग आखिरकार हार गई। लेकिन वो जिंदा रहना चाहती थी। सफदरजंग अस्पताल जाते वक्त थोड़ी होश में थी और अपने साथ चल रहे भाई से पूछ रही थी, मैं बच तो जाऊंगी न? मैं मरना नहीं चाहती हूं। पीड़ित 90 फीसदी जल चुकी थी। शुक्रवार रात करीब पौने बारह बजे कार्डिएक अरेस्ट से पीड़िता की मौत हो गई। इस मौत ने एक बार फिर देश पर बड़ा सवाल छोड़ गई कि आखिर कब तक बेटियों के साथ अत्याचार होता रहेगा और शासन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे सालों अपराधियों को पालता रहेगा।

पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद आरोपियों को जल्द फांसी देने की…

आखिर उनके किए की सजा उन्हें कब दी जाएगी। एक घटना हुई रहती कि उसके अगले ही दिन बेटियों से बलात्कार, हत्या के मामले सामने आ जाते हैं। वारदातों को अंजाम देने से लगता है कि अपराधियों में पुलिस को लेकर किसी भी तरह का खौफ नहीं है।

पढ़ें- प्रियंका गांधी ने साक्षी महाराज पर साधा निशाना, बोली- कानून बनाने वाले बीजेपी…

अस्‍पताल के सूत्रों के मुताबिक इतनी ज्‍यादा झुलसने के बाद भी लड़की होश में थी और उसके ब्‍लड प्रेशर, पल्‍स रेट वगैरह सामान्‍य थे। लेकिन उन्‍होंने यह भी आशंका जताई थी कि अगले 72 घंटे जोखिम भरे हैं, क्‍योंकि इस दौरान इन्‍फेक्‍शन या सेप्टिसीमिया होने का खतरा सबसे ज्‍यादा होता है।

पढ़ें- फिर से एक नाबालिग की लूटी गई आबरू, बंधक बनाकर चार युवकों ने किया गै…

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़ित को आग लगाने से पहले उस पर डंडे से वार किया और गले में चाकू भी मारा था। इसके बाद जब वह चक्‍कर खाकर गिरी उस समय उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी गई थी। यह उसकी हिम्‍मत ही थी कि आग में घिरी होने के बाद भी उसने आसपास के लोगों से मदद मांगी।

पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर : सुप्रीम कोर्ट के इन 10 दिशा निर्देर्शों का सामन…

देश के टॉप 10 थानों में एमपी के 2 शामिल

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hKYXU4Ii5iQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers