रायपुर, छत्तीसगढ़। नर्स को घर से निकालने वाले मकान मालिक पर कार्रवाई हो सकती है। रायपुरा इलाके में एक मकान मालिक पर कोरोना वायरस के कारण नर्स को घर से निकालने का आरोेप है।
पढ़ें- जरुरत का हर सामान आपके घर पहुंचाएगा नगर निगम, व्हाट्सअप नंबर किया जारी
पढ़ें- कोरोना ले लड़बो अउ जीतबो, इस जंग में सभी का योगदान जरुरी- सीएम बघेल
निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स ने कलेक्टर से शिकायत की थी। कलेक्टर ने एसएसपी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कोरोना वायरस के चलते नर्स की ड्यूटी लगी थी। वो अपनी सेवा के चलते घर से अस्पताल आती-जाती थीं।
Follow us on your favorite platform: