नई दिल्ली। ‘बालिका वधू’ के नाम से मशहूर होने वाली बाल कलाकार अविका गौर अब 22 साल की हो गई है, अब बालिका वधू की आनंदी उर्फ अविका का लुक अब पूरी तरह बदल चुका है। एक जमाने पहले इस शो ने टीआरपी में अच्छा खासा नाम कमाया था, इसकी गिनती लोगों के फेवरिट शो में हुआ करती थी, ये टीवी शो साल 2008 से 2016 तक टीवी पर चला था।
ये भी पढ़ें: अपने कर्मचारियों को हर हालत में दूंगा सैलरी, चाहे लोन क्यों न लेना पड़े, इस फि…
इतना ही नहीं इस शो के नाम 2000 से ज्यादा एपिसोड बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था, इस शो का सबसे चर्चित चेहरा था आनंदी, जो घर-घर में सबकी दुलारी बन गई थी, इस रोल का अदा किया था अविका गौर ने। बाद में अविका ने शो छोड़ दिया था और उन्हें तोरल रासपुत्रा ने रिप्लेस किया था, वहीं काफी बाद में शशांक के शो छोड़ने पर उन्हें शक्ति आनंद ने रिप्लेस किया था।
ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर को है मदद की जरुरत, बच्चों की ज़िद पर बनाना पड़ा टिक-ट…
अविका ने 2008 में जब ये शो शुरू किया था तो उनकी उम्र केवल 11 साल की थी। आज की अविका को देखकर पहचानना मुश्किल है कि ये वही नन्हीं आनंदी हैं।
अविका गौर, चाइल्ड एक्टर के तौर पर शाहिद कपूर के साथ ‘पाठशाला’ फिल्म में नज़र आई थीं। लेकिन उन्हें फेम मिला टीवी पर ‘बालिका वधू’ आनंदी के किरदार के साथ।
ये भी पढ़ें: ‘रामायण के मेघनाद’ ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में किया काम, लेकिन इस …
इसके साथ कुछ ‘बालिका वधू’ से अविका का ट्रैक हटाने के बाद उन्होंने तेलुगू फिल्मों से अपना डेब्यू किया। वो साउथ की कई फिल्मों में नजर आईं और वहां भी दर्शकों ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया।
अविका गौर अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। सीरियल बालिका वधु से लेकर अब तक अविका में काफी बदलाव आ चुका है।
ये भी पढ़ें: बोरियत पर ट्वीट करके फंस गई सोनाक्षी सिन्हा, यूजर्स ने कहा ‘कम से क…
‘बालिका वधू’ में अविका एकदम ट्रेडिशनल अवतार में नजर आती थीं, लेकिन अब वो उसके बिल्कुल विपरीत काफी मॉर्डन हो चुकी हैं।
‘बालिका वधू’ में आनंदी के कैरेक्टर से फेम कमाने वालीं अविका गौर 22 साल की हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो अविका गुजराती फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। (फोटो साभारः इंस्टाग्राम, अविका गौर)
Bhabhi Latest Hot Sexy Video HD : देसी भाभी ने…
18 hours ago