भोपाल। देवास में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत की गूंज संसद तक सुनाई दी। पूर्व सीएम और सांसद दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में ये मुद्दा उठाया।
पढ़ें- चंबल नदी में डूबी नाव, 14 लोगों के निकाले गए शव, कई…
दिग्विजय सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा, जबलपुर, दमोह में ऑक्सीजन नहीं होने से मरीजों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है। उनके मुताबिक कई मरीजों ने ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ा है।
पढ़ें- शिक्षकों के 14,580 पदों पर नियुक्ति आदेश स्कूल खुलन..
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की कमी से मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है। दमोह में ऑक्सीजन की कमी से 4 लोगों ने जान गंवाई।
पढ़ें- बाबरी विध्वंस मामले में CBIअदालत 30 सितंबर को सुनाए…
सांसद ने राज्यसभा में ये बात भी रखी। सांसद ने जानकारी की कि मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में ऊंची कीमतों पर ऑक्सीजन बेचा जा रहा है।