इंदौर। नगर निगम बजट सत्र के दौरान राष्ट्रगान का अपमान करने का मामला सामने आया है। राष्ट्रगान के दौरान बीच में ही रोककर राष्ट्रगीत की शुरूआत कर दी गई। इस दौरान निगम कमिश्नर आशीष सिंह, सभापति अजय सिंह नरुका और महापौर मालिनी गौड़ भी मौजूद थीं।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड में 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज
बता दे कि महापौर मालिनी गौड़ अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने पहुंचीं। जहां महापौर मालिनी गौड़ 5 हजार 550 करोड़ का पेश कर रही हैं, नगर पालिका निगम के बजट में ट्रैफिक सुधार के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है, वहीं नदियों की साफ-सफाई और 29 गांवों के लिए अलग राशि का प्रावधान किया गया है।
ये भी पढ़ें: 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, बच्ची की हालत गंभीर, इलाज जारी
वहीं इस बार का बजट को 96 करोड़ 80 लाख के घाटे वाला बजट बताया जा रहा है। वहीं जहां एक ओर इंदौर तीन बार सफाई में नंबर वन बन चुका है, वहीं दूसरी ओर निगम की हालत इन दिनों बहुत खराब है। पिछले 6 महीने से शहर में चल रहे 20 से ज्यादा प्रोजेक्ट धीमी रफ्तार से चल रहे हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/vp_lkFrYHaw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>