मौसम की बेरुखी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कई इलाकों में सूखे जैसे हालात बनते दिख रहे | The indifference of the weather increased the concern of the farmers, drought-like conditions are seen in many areas.

मौसम की बेरुखी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कई इलाकों में सूखे जैसे हालात बनते दिख रहे

मौसम की बेरुखी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कई इलाकों में सूखे जैसे हालात बनते दिख रहे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: July 10, 2021 5:36 pm IST

जगदलपुर: बस्तर में मानसून पहुंचने के बाद बीते दिनों में केवल 4 दिन बारिश हुई। आसमान में काले बादल है जरूर हैं। लेकिन बारिश ज्यादा नहीं हो रही है, जिसकी वजह से किसान परेशान हैं। खंड वर्षा की वजह से कई इलाकों में सूखे जैसे हालात बनते दिख रहे हैं।

Read More: जिस रोड का निरीक्षण करने गए थे विधायक, उसी रोड के गड्ढे में फंस गई गाड़ी, निकलवाया गया ट्रैक्टर से खींचकर

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार औसत बारिश का अनुमान पहले ही जताया गया था। लेकिन उत्तर ओडिशा और गंगटोक-पश्चिम बंगाल के ऊपर चक्रीय चक्रवात बना हुआ है, जिसकी वजह से दक्षिण छत्तीसगढ़ में अपेक्षाकृत बारिश कम हो रही है।

Read More: जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामले में गवाहों का बयान दर्ज, हेंड राइटिंग एक्सपर्ट से दस्तावेजों की जांच कराएगी पुलिस

जबकि आंध्र प्रदेश में बेहतर बारिश है। बीते साल जुलाई में इसी समय तक औसत आंकड़े से 112.72 फीसदी बारिश हुई थी। वहीं इस साल अब तक 59.49 फीसदी बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले साल के मुकाबले काफी कम है।

Read More: अभी तो ससुराल भी नहीं पहुंची थी नई नवेली दुल्हन की बीच सड़क पर शुरु कर दिया हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

 
Flowers