रायपुर: CM कन्या विवाह और रेडी-टू-ईट में अनियमितता के मामले को लेकर महिला एवं बाल विकास की संचालक की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है। जांच समिति में संयुक्त संचालक क्रिस्टीना लाल, वित्त विभाग के संयुक्त संचालक भावेश कुमार दुबे, स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक आरजे कुशवाहा और प्रियंका केश को शामिल किया गया है। मामले की जांच के बाद टीम विभागीय सचिव रीना बाबा साहब कंगाले को 20 मई तक रिपोर्ट सौंपेगी। बता दें कि इस खबर को हमारे चैनल IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद शासन ने संज्ञान लिया है।
दरअसल जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोंदले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और रेडी टू ईट योजना मे 30 लाख की गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अपने घर पर अनशन पर बैठ गए थे। सुधाकर बोंदले का आरोप है कि मामले में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद भी दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर सुधाकर बोंदले ने जिला कलेक्टर से अनशन की अनुमति मांगी थी, लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने अपने घर पर ही मोर्चा खोल दिया था। अब मामले में संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।
Read More: अब सिर्फ इन 34 दुकानों से होगी शराब की होम डिलीवरी, शराब दुकानों तक पहुंच रहे लोग
Follow us on your favorite platform: