IBC24 की खबर का असर, जनप्रतिनिधियों ने ली खंडित हो रही प्राचीन धरोहरों की सुध..फॉरेस्ट टीम को लगाई फटकार | The impact of the news of IBC24

IBC24 की खबर का असर, जनप्रतिनिधियों ने ली खंडित हो रही प्राचीन धरोहरों की सुध..फॉरेस्ट टीम को लगाई फटकार

IBC24 की खबर का असर, जनप्रतिनिधियों ने ली खंडित हो रही प्राचीन धरोहरों की सुध..फॉरेस्ट टीम को लगाई फटकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : November 4, 2020/5:14 am IST

बलरामपुर, छत्तीसगढ़। बलरामपुर जिले में IBC24 की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है। IBC24 ने जिले के डीपाडीह में स्थित प्राचीन धरोहरों पर एक विशेष खबर दिखाया था। देखरेख के अभाव में और लापरवाही के कारण यहां के जो प्राचीन धरोहर हैं उन्हें किस तरह से नुकसान हो रहा है और यह जो प्राचीन धरोहर हैं यह अपनी ख्याति खोने लगी हैं।

पढ़ें- ‘FB वाला लव’, नर्स मिलने पहुंची तो युवक ने 4 दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप

लगातार जो नवमी दसवीं और ग्यारहवीं शताब्दी की मूर्तियां हैं वह टूट रही हैं और उन पर किसी का ध्यान नहीं है। IBC24 की खबर के बाद सामरी क्षेत्र के विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने इस पर संज्ञान लिया और वह खुद डीपाडीह सामत सरना पहुंचे और उन धरोहरों को देखा।

पढ़ें- धान पर घमासान, सीएम बघेल के बयान पर कौशिक का पलटवार- किसानों का धान…

संसदीय सचिव ने देखा कि यहां पर विशाल शिवलिंग के सामने स्थित जो नंदी की मूर्ति थी वह पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई है। पेड़ काफी महीने पहले गिरा है लेकिन अभी तक पेड़ को हटाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई है।

पढ़ें- धान पर घमासान, सीएम बघेल के बयान पर कौशिक का पलटवार- किसानों का धान…

प्राचीन धरोहरों को इस तरह से नुकसान होता देख चिंतामणि महाराज ने तत्काल फॉरेस्ट की टीम से बात किया साथ ही पुरातत्व विभाग के भी अधिकारियों से बात करते हुए तत्काल इसे सहेजने और संरक्षण करने के निर्देश दिए। चिंतामणि महाराज ने फॉरेस्ट की टीम को फटकार भी लगाया और कहा कि आखिरी ये पेड़ यहां से क्यों नहीं हटाया गया है।