चक्रवात 'ताउ-ते' का असर! आकाशीय बिजली से एक की मौत..9 लोग घायल, अस्पताल मिलने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक कमरो | The impact of Cyclone Tau-Te! One dead due to lightning ... 9 people injured, regional MLA Kamro arrived to visit the hospital

चक्रवात ‘ताउ-ते’ का असर! आकाशीय बिजली से एक की मौत..9 लोग घायल, अस्पताल मिलने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक कमरो

चक्रवात 'ताउ-ते' का असर! आकाशीय बिजली से एक की मौत..9 लोग घायल, अस्पताल मिलने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक कमरो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: May 18, 2021 4:13 pm IST

कोरिया। कोरिया जिले में भी चक्रवात ताउ-ते का असर दिखाई दिया। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हुई आकाशीय बिजली ​गिरने से घटनाएं भी हुईं । मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में नौ लोग आए हैं, कई लोगों के घरों को भारी नुकसान भी हुआ है।

read more: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा 12 हजार के पार, आज 6 हजार 477 नए संक्रमितों की पुष्टि

मनेन्द्रगढ़ से लगे भौता गांव में आकाशीय बिजली के कारण जंगल में काम कर रहे पांच युवक घायल हुए हैं, घायलों को हॉस्पिटल लाया गया जहा इलाज चल रहा है । वहीं बेलबहरा इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है, तीन लोग हुए घायल हुए, ये ग्रामीण जंगल में लकड़ी लेने गए थे।

read more: cgbse 10th result: 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 19…

घायलों से मिलने इलाके के विधायक गुलाब कमरो अस्पताल पहुँचे और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को समुचित इलाज करने के निर्देश दिये । बता दें कि इसके पहले केल्हारी इलाके में बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो चुकी है।

 
Flowers