धमतरी। इंसान के मरने के बाद कुछ लोग उनकी अंतिम यात्रा धूमधाम से निकालते हैं। लेकिन धमतरी में एक घोड़े से उसके मालिक का इतना लगाव था, कि घोड़े के मरने के बाद उसका इसानों जैसा अंतिम संस्कार किया गया, क्रिया कर्म से पहले घोड़े की अंतिम यात्रा निकाली गई। घोड़े के साथ 20 साल की दोस्ती को याद करते हुए घोड़ा मालिक फफककर रोता रहा। इस नजारे को देखने वाले भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।
Read More News: ज्योतिरादित्य सिंधिया कहां जा रहे हैं, किससे मिल रहे हैं? दौरे पर सभी की रहती है नजर
दोस्ती अपने आप में एक अनोखा रिश्ता होता है, इसमें जाति, धर्म, देश काल, अमीरी गरीबी कोई मायने नहीं रखती। इंसान और जानवर की दोस्ती पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं। धमतरी में भी ऐसे ही इंसान और घोड़े की 20 साल पुरानी दोस्ती थी, जो अब टूट गई है। घोड़े की मौत हो गई है, अपने वफादार साथी की मौत के बाद घोड़ा मालिक ने उसकी अंतिम यात्रा पूरे रीति रिवाज के साथ निकाली।
Read More News: Viral Video: आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं को देखकर चढ़ा मंत्रीजी का पारा, कहा- 24 घंटे में काम पर नहीं लौटे तो चली जाएगी नौकरी
शहर के गणेश चौक में रहने वाला विक्की शादियों में बग्गी और घोड़ा किरााए पर देने का काम करता है। उसके पास 20 साल से राजा नाम का एक घोड़ा था और रानी नाम की घोड़ी। इन दोनों को विक्की अपने परिवार के सदस्य की तरह रखता था। राजा- रानी और विक्की मिलकर पूरे परिवार को चलाते थे। इनमें आपस मे गहरा लगाव हो गया था। लेकिन अचानक राजा की मौत हो गई। घोड़े की मौत से विक्की को गहरा सदमा लगा है। राजा घोड़े की मौत से सिर्फ विक्की नहीं बल्कि अड़ोस- पड़ोस वाले भी दुखी हैं। शहर से निकलती घोड़े की शव यात्रा और रोते बिलखते विक्की को जिसने भी देखा उसकी भी आंखे नम हो गई। वहीं राजा की मौत के बाद रानी घोड़ी भी अनमनी नजर आ रही है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/9u4FC5Qak9A” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>