लिव इन में रह रही विधवा महिला की खौफनाक मौत, Boyfriend ने शव को रसोई में दफनाया, ऐसे हुआ खुलासा | The horrific death of a widow woman living in a live-in, Boyfriend buried the dead body in the kitchen

लिव इन में रह रही विधवा महिला की खौफनाक मौत, Boyfriend ने शव को रसोई में दफनाया, ऐसे हुआ खुलासा

लिव इन में रह रही विधवा महिला की खौफनाक मौत, Boyfriend ने शव को रसोई में दफनाया, ऐसे हुआ खुलासा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: June 28, 2021 6:26 am IST

रीवा। जिले के जवा थाना क्षेत्र स्थित गाढ़ा गांव से दिल को दहला देने वाली वारदात हुई है। पति की मौत के बाद प्रेमी के साथ 12 साल तक “लिव इन रिलेशनशिप” में रह रही महिला की प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी और शव को घर के अंदर रसोई में दफना दिया। रविवार को जब घटना की जानकारी सामने आई तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और कब्र में दफन लाश को बाहर निकलवाया गया।

Read More News: किन्नर बनना चाहती है मॉडल, गरिमा गृह में सपनों को संवारने में जुटे किन्नरों की मेहनत देखकर रहे जाएंगे दंग, देखें पूरी स्टोरी

पति की मौत के बाद प्रेमी के साथ रहने लगी महिला

रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना जवा थाने के गाढ़ा गांव स्थित जोकिहा टोला की है। 45 वर्षीय शांति मल्लाह प्रेमी रामराज माझी के साथ उसके घर में रहती थी। शांति मल्लाह के पति की मौत करीब 12 साल पहले ही हो गई थी। और उसके बाद से ही शांति का प्रेम प्रसंग रामराज माझी के साथ शुरू हो गया और महिला उसके साथ घर में आकर रहने लगी। शांति मल्लाह और रामराज माझी के बीच शनिवार की रात की किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

Read More News: जनसंख्या नियत्रंण कानून पर केंद्रीय मंत्री का बयान, कानून की आवश्यकता है, जिसे देश की जनता को ही बनाना पड़ेगा 

रसोई में गड्ढा खोदकर दफना दिया..

जिसके बाद आ आरोपी रामराज ने धारदार हथियार से महिला के सिर और गले मे हमला जोरदार हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और जमीन पर गिर पड़ी तभी आरोपी ने उसकी गला घोंट कर बेरहमी से हत्या कर दी और शव को घर के अंदर रसोई में गड्ढा खोदकर उसमे दफन कर दिया। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को इस ख़ौफनाक वारदात की भनक तक नहीं लग पाई।

ऐसे हुआ खुलासा

रविवार की सुबह पड़ोस में रहने वाले आरोपी रामराज माझी के छोटे भाई को महिला घर में नहीं दिखी तो उसे संदेह हो गया। उसने थाने में पहुंचकर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को घर के अंदर रसोई वाले कमरे की मिट्टी खुदी हुई दिखाई दिया। वहीं पुलिस ने खुदवाया तो अंदर महिला का शव बरामद हुआ।

Read More News: 9 जुलाई तक सभी विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे सीएम भूपेश बघेल, योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने दिए निर्देश 

इस दौरान वहां मौजूद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने तत्काल सीन ऑफ क्राइम यूनिट को सूचना दे दी। घटना स्थल पर पहुंची टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Read More News: 7th pay commission news : कर्मचारी ध्यान दें, DA और एरियर की खबरों पर वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कही ये बात 

बताया जा रहा है की शांति के पति की करीब 12 साल पहले मौत हो गई थी जिसके बाद रामराज माझी से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। शांति के पूर्व पति और उसका एक बेटा है जो उसके पहले पति के छोटे भाई के यहां रहता है. शांति और रामराज की कोई संतान नहीं थी। शायद इसी वजह से दोनो के बीच आये दिन विवाद होता था। ख़ौफनाक घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश की जा रही है। फोरेंसिक टीम की माने तो पहले महिला पर धारदार हथियार से वार किया गया था बाद में उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गई जांच के दौरान महिला के सिर और गर्दन में गंभीर चोट के निशान पाए गए है। वहीं पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read More News: महिला ने घूरने से मना किया तो आ गया कत्ल करने, फिर खुद की जान बचाने के पड़ गए लाले, अस्पताल में भर्ती

 
Flowers