इंदौर। मध्यप्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर उठ रहे सवाल पर गृह मंत्री बाला बच्चन ने सफाई दी है। बाला बच्चन के मुताबिक कमलनाथ सरकार के नेतृत्व में लॉ एंड ऑर्डर दूरूस्त है।
पढ़ें- महिला से दबंगई, बाल पकड़ कर घसीटा फिर डंडों से पीटा.. वीडियो वायरल
पुलिस का महिलाओं से अभद्रता का वीडियो वारयल होने के बाद बाला बच्चन ने भरोसा दिलाया है कि कानून हाथ में लेने वाले पुलिसवालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। कानून से उपर कोई नहीं। बाला बच्चन ने आगे कहा कि जो कानून को हाथ में लेगा उसे कुचल दिया जाएगा। उन्होंने आगे जिक्र किया कि बहुत सी अफवाहें सोशल मीडिया के माध्यम से उड़ाई जाती है।
पढ़ें- आतंकियों के इनपुट से गुजरात—मध्यप्रदेश की सीमा में भी बढ़ी चौकसी, …
गृह मंत्री के मुताबिक मध्यप्रदेश की पुलिस मुस्तैद है, बदमाशों की धर पकड़ के लिए सभी नाकों को अलर्ट पर रखा गया है। इंदौर में आतंकी की गिरफ्तार पर बयान देते बच्चन ने कहा कि ये पुलिस की मुस्तैदी का ही नतीजा है जो आतंकी को समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया।
पढ़ें- प्रेमी जोड़ों को सौगात देने की तैयारी में सरकार, लव बर्डस के लिए बन…
महिला से दबंगई