ओवैसी ने फिर उगला जहर, देश की 41 फीसदी संपति हिंदू सवर्णों के पास, मुस्लिमों के पास सिर्फ 8 प्रतिशत | The Hindu Savarnas own 41% of the country's wealth, Muslims own only 8%- owaisi

ओवैसी ने फिर उगला जहर, देश की 41 फीसदी संपति हिंदू सवर्णों के पास, मुस्लिमों के पास सिर्फ 8 प्रतिशत

ओवैसी ने फिर उगला जहर, देश की 41 फीसदी संपति हिंदू सवर्णों के पास, मुस्लिमों के पास सिर्फ 8 प्रतिशत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: January 10, 2020 5:28 am IST

नई दिल्ली। हैदराबाद से सांसद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवर्ण हिन्दुओं को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। ओवैसी के मुताबिक देश की 41 फीसदी संपत्ति सिर्फ सवर्णों के पास ही है, जो कि उनकी आबादी का दोगुना (22.2%) है।

पढ़ें- CAA को लेकर SC ने कहा- हिंसा थमने के बाद कानून की संवैधानिकता को चुनौती देने …

साथ ही ओवैसी ने कहा कि मुस्लिमों की आबादी 12 फीसदी है लेकिन उनकी संपत्ति मात्र 8 फीसदी है। उन्होंने आगे कहा कि आखिर यह पैसा कहां लगाया जाता है?

पढ़ें- पत्नी ने की सेक्स की डिमांड तो बौखला उठा ‘सन्यासी’ पति, कर दी ताबड़…

बकौल ओवैसी हिंदू ओबीसी के पास 31% संपत्ति है, जो कि उनकी आबादी का 35.66 फीसदी ही है। ओवैसी ने एक बार फिर विवादित बयान देकर हिंदू-मुस्लिम की राजनीति शुरू कर दी है।

पढ़ें- SBI का बड़ा तोहफा, बिल्डर ने की देरी तो ग्राहकों को वापस करेगा होम …

लापता कारोबारी का नहीं चला को सुराग