जबलपुर। कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में किसी भी प्रकार की राजस्व या कर वसूली में रोक लगाई जाए। हाईकोर्ट ने अलग अलग याचिकाओं पर महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए 6 अप्रैल तक राजस्व व कर वसूली पर रोक लगा दी है।
इसके साथ ही प्रदेश में किसी भी तरह की नीलामी प्रक्रिया पर भी रोक रहेगी, दो सप्ताह तक किसी भी तरह की अतिक्रमण की कार्यवाही पर भी रोक रहेगी। प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने के भी कोर्ट ने निर्देश जारी किए हैं।
ये भी पढें: समस्त विश्वविद्यालयों के सभी शैक्षणिक स्टॉफ की 31 म…
हाईकोर्ट कहा है कि आदेश की एक कॉपी मुख्य सचिव को भेजी जाए, साथ ही हाईकोर्ट ने साफ कहा कि कोर्ट के आदेशों का पूर्णत: पालन होना चाहिए। वहीं इस मामले में 26 मार्च को मामले की अगली सुनवाई होगी।
ये भी पढें: जबलपुर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित 4 नए को…
Follow us on your favorite platform: