गजराज गणेश मसले पर हाईकोर्ट ने वन विभाग से मांगा जवाब, जंजीर तोड़कर भाग निकला है हाथी | The High Court asked the forest department on Ganesh issue

गजराज गणेश मसले पर हाईकोर्ट ने वन विभाग से मांगा जवाब, जंजीर तोड़कर भाग निकला है हाथी

गजराज गणेश मसले पर हाईकोर्ट ने वन विभाग से मांगा जवाब, जंजीर तोड़कर भाग निकला है हाथी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: July 26, 2019 4:47 am IST

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने में गणेश हाथी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए वन विभाग से जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि गणेश नामक हाथी को 23 जुलाई को पकड़ा गया था जो कि 24 जुलाई की देर रात को जंजीर तोड़ कर भाग गया । याचिका में उसके पांव में जंजीर बंधे होने के कारण हाथी को तकलीफ में बताया गया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/kED0lHpyPQc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

पढ़ें- नक्सल सहयोगी का बड़ा खुलासा, संपर्क में हैं कई युवा, पैसे का लालच देकर करवाते हैं काम.. देखिए

याचिकाकर्ता की बात सुनने के बाद हाईकोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश तथा न्यायमूर्ति पीपी साहू की युगल पीठ ने वन विभाग से इस मामले में जवाब मांगा है । याचिकाकर्ता ने याचिका में बताया है कि छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा पूर्व में भी सोनू नाम के हाथी को बंधक बनाकर रखा था जिसे कोर्ट द्वारा हाथि के पुनर्वास के आदेश देने के बावजूद भी पिछले 4 वर्षों में वन विभाग ने कोई प्रयत्न नहीं किया। हाईकोर्ट ने इस मसले पर वन विभाग को 2 सप्ताह के अंतर जवाब देने के आदेश दिए हैं।

पढ़ें-राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, तेज …

प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी ने गणेश को पकड़कर सूरजपुर के रमकोला तोमर स्थित हाथी रेस्क्यू व पुनर्वास सेंटर भेजने का आदेश दिया है। जबकि पहले हाथी रहवास क्षेत्र वाले वन में उसके पुनर्वास का प्रयास करना है। 

गिरफ्त में हाईप्रोफाइल चोर

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/mVcIK5Qhe1c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers