नई दिल्ली। कांग्रेस की कलह खुलकर सामने आने लगी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के बाद अब गुलाम नबी आजाद ने भी खुलकर बयान दिया है। गुलाम नबी ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा है कि हमारा ढांचा कमजोर है, हमें ढांचा पहले खड़ा करना पड़ेगा। फिर उसमें कोई भी नेता हो चलेगा। सिर्फ नेता बदलने से आप कहेंगे कि पार्टी बदल जाएगी, बिहार आएगा, मध्य प्रदेश आएगा, उत्तर प्रदेश आएगा, नहीं वो सिस्टम से बदलेगा’
पढ़ें- विंध्य में 5,555 करोड़ की पेयजल परियोजना का प्रधानमंत्री मोदी ने किया शिलान्यास
#WATCH हमारे लोगों का ब्लॉक स्तर पर, जिला स्तर पर लोगों के साथ कनेक्शन टूट गया है। जब कोई पदाधिकारी हमारी पार्टी में बनता है तो वो लेटर पैड छाप देता है, विजिटिंग कार्ड बना देता है, वो समझता है बस मेरा काम ख़त्म हो गया, काम तो उस समय से शुरू होना चाहिए :गुलाम नबी आज़ाद, कांग्रेस pic.twitter.com/jquPWnwNmO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2020
पढ़ें- महाराष्ट्र में फिर से लगाया जा सकता है लॉकडाउन, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कह…
गुलाम नबी ने आगे कहा है कि हमारे लोगों का ब्लॉक स्तर पर, जिला स्तर पर लोगों के साथ कनेक्शन टूट गया है। जब कोई पदाधिकारी हमारी पार्टी में बनता है तो वो लेटर पैड छाप देता है, विजिटिंग कार्ड बना देता है, वो समझता है कि बस मेरा काम ख़त्म हो गया, काम तो उस समय से शुरू होना चाहिए’
#WATCH हमारा ढ़ांचा कमजोर है, हमें ढ़ांचा पहले खड़ा करना पड़ेगा। फिर उसमें कोई भी नेता हो चलेगा। सिर्फ नेता बदलने से आप कहेंगे कि पार्टी बदल जाएगी, बिहार आएगा, मध्य प्रदेश आएगा, उत्तर प्रदेश आएगा, नहीं वो सिस्टम से बदलेगा : गुलाम नबी आज़ाद, कांग्रेस pic.twitter.com/t8xwmXpWaR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2020
5-स्टार से चुनाव नहीं लड़े जाते। हमारे नेताओं के साथ समस्या है कि अगर टिकट मिल गया तो 5-स्टार में जाकर बुक हो जाते हैं। एयर कंडीशनर गाड़ी के बिना नहीं जाएंगे, जहां कच्ची सड़क है वहां नहीं जाएंगे। जब तक ये कल्चर हम नहीं बदलेंगे, हम चुनाव नहीं जीत सकते : गुलाम नबी आज़ाद, कांग्रेस pic.twitter.com/vZgICZWPnA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2020
पढ़ें- सना खान ने मौलाना से किया निकाह, कहा- अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्य…
उन्होंने आगे कहा कि ‘5-स्टार से चुनाव नहीं लड़े जाते। हमारे नेताओं के साथ समस्या है कि अगर टिकट मिल गया तो 5-स्टार में जाकर बुक हो जाते हैं। एयर कंडीशनर गाड़ी के बिना नहीं जाएंगे, जहां कच्ची सड़क है वहां नहीं जाएंगे। जब तक ये कल्चर हम नहीं बदलेंगे, हम चुनाव नहीं जीत सकते’
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
37 mins agoअमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
9 hours ago