इस जिले में तीसरी बार हुआ टिड्डी दल का हमला, कृषि विभाग की टीम मौके पर, किसानों की बढ़ी चिंता | The grasshopper team attacked for the third time in this district, the team of Agriculture Department on the spot,

इस जिले में तीसरी बार हुआ टिड्डी दल का हमला, कृषि विभाग की टीम मौके पर, किसानों की बढ़ी चिंता

इस जिले में तीसरी बार हुआ टिड्डी दल का हमला, कृषि विभाग की टीम मौके पर, किसानों की बढ़ी चिंता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: June 24, 2020 2:57 pm IST

कोरिया। एक बार फिर कोरिया जिले के भरतपुर ब्लाक में टिड्डियों का दल पहुँचा है। बुधवार को भरतपुर विकासखण्ड के अलग अलग इलाके में यह दल देखा गया। सुबह बड़वाही और माड़ीसरई गांव में टिड्डियों का दल बड़ी संख्या में पहुचा, उसके बाद दोपहर में यह दल मध्यप्रदेश से लगे हरचौका से होते हुए डोमहरा व बेलगांव इलाके में पहुँचा।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज 12 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, अब 806 एक्टिव मरीज, कु…

टिड्डियों के आने पर ग्रामीणों ने थाली और डिब्बा बजाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया । इसकी सूचना प्रशासन को मिली जिसके बाद कृषि विभाग की टीम मौके पर गई और कीटनाशक का छिड़काव कर टिड्डियों को मारने का कार्य किया। वहीं देर शाम फायर ब्रिगेड की गाड़ी से भी कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।

ये भी पढ़ें: सट्टा खाइवालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 लोग गिरफ्तार.. लाखों की…

बता दें कि इसके पहले इसी महीने यह दल कुवारपुर चांटी सनबोरा और ज्वारीटोला इलाके में आ चुका है । कोरिया जिले में तीसरी बार टिड्डियों का दल भरतपुर ब्लाक में पहुचा है जिससे ग्रामीण चिंतित है।

ये भी पढ़ें: कोरिया के कई गांवों में सप्ताह भर से ब्लैक आउट, बरसात के समय अंधेरे…