भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए राज्य सरकार ने एक सलाहकार समिति बनाई है, ये समिति जनहितकारी और नीतिगत मामलों में सरकार को सलाह देगी। अपर मुख्य सचिव को समिति का संयोजक बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:आज शाम हो सकता है शिवराज कैबिनेट का गठन, सिंधिया समर्थकों सहित 10 से 12 मंत्री ले सकते हैं शपथ
सलाहकार समिति में लोक स्वास्थ और परिवार कल्याण से 13 सदस्यों को शामिल किया गया है, साथ ही समिति में कैलाश सत्यार्थी समेत पूर्व IAS निर्मला बुच भी शामिल हैं। वहीं समिति में इंडियन मेडिकल और नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन पर राजधानी में सख्ती जारी, पुलिस ने 70 मामलों में की कार्रव…
बता दें कि कोरोना से लगातार जूझ रहे मध्यप्रदेश में सरकार ने ऐसे कई कदम उठाए हैं जिससे कि कोरोना से लड़ने में मदद मिल सके। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इस समय 1362 मरीज हो चुके हैं जिनमें से अकेले इंदौर में ही 892 कोरोना पॉजिटिव मरीज है। वहीं 99 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 69 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: इंदौर पुलिस की मुहिम, यमराज की वेशभूषा में लोगों को घर पर रहने की कर रहे अपील