'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत हरेली के दिन होगी, मंत्रिमंडल उपसमिति तय करेगी गोबर का रेट, गोमूत्र खरीदने की भी योजना | The 'Godhan Nyaya Yojana' will start on Hareli day

‘गोधन न्याय योजना’ की शुरुआत हरेली के दिन होगी, मंत्रिमंडल उपसमिति तय करेगी गोबर का रेट, गोमूत्र खरीदने की भी योजना

'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत हरेली के दिन होगी, मंत्रिमंडल उपसमिति तय करेगी गोबर का रेट, गोमूत्र खरीदने की भी योजना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: June 25, 2020 9:11 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। सीएम बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि ‘गोधन न्याय योजना की शुरुआत हरेली के दिन होगी’। गोबर खरीदी की शुरुआत भी हरेली के दिन से होगी। मंत्रिमंडल उपसमिति गोबर का रेट तय करेगी। किसानों के साथ मिलकर रेट तय किया जाएगा। 

पढ़ें- CBSE ने 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं रद्द की, पिछली परीक्षा के आधार पर…

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में करीब 17 हजार नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 418 न…

सीएम के मुताबिक गांव के अलावा शहरों में भी यह योजना लागू होगी। गोबर से पैसा मिलेगा तो कोई पशु अब आवारा नहीं होगा। सभी पशुओं का मालिक होगा। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय मंत्रिमंडल उपसमिति बनी है।  

पढ़ें- गलवान घाटी में चीन ने फिर से कर लिया और ज्यादा निर्माण, सैटेलाइट तस…

हरेली के दिन से 21 जुलाई को इस योजना की शुरुआत होगी। इस दौरान IBC24 के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आने वाले दिनों में गोमूत्र भी खरीदने पर विचार किया जाएगा।

पढ़ें- सोपोर में सुबह-सुबह 2 और आतंकियों को सेना ने सुलाया मौत की नींद, 5 ..

वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर हमला भी बोला। सीएम ने कहा कि गाय के नाम पर राजनीति होती थी। अब हमारी इस योजना से यह राजनीति भी खत्म हो जाएगी।