'गोधन न्याय योजना' बना आय का जरिया, वर्मीकंपोस्ट बेचकर गौठान समिति को 28 हजार रुपए की आमदनी | The Godhan justice scheme became a source of income, selling Vermicompost to the Gauthan committee earning 28 thousand rupees

‘गोधन न्याय योजना’ बना आय का जरिया, वर्मीकंपोस्ट बेचकर गौठान समिति को 28 हजार रुपए की आमदनी

'गोधन न्याय योजना' बना आय का जरिया, वर्मीकंपोस्ट बेचकर गौठान समिति को 28 हजार रुपए की आमदनी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: December 11, 2020 5:54 pm IST

कांकेरः गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न गौठानों में खरीदे गये गोबर से वर्मीकंपोस्ट बनाकर विक्रय किया जा रहा है, जिससे गौठान समिति के साथ ही महिला स्व-सहायता समूहों को भी आमदनी प्राप्त हो रही है। जिले के भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भैंसाकन्हार(डू) के आश्रित ग्राम नरसिंगपुर के गौठान में भी वर्मीकंपोस्ट बनाया जा रहा है, जिससे वहॉ के गौठान समिति एवं महिला स्व- सहायता समूह लाभान्वित हो रहें हैं। नरसिंगपुर के गौठान से गत दिवस 30 किलो प्रति बैग के हिसाब से 116 बैग अर्थात 3480 किलोग्राम वर्मीकंपोस्ट का विक्रय उद्यानिकी विभाग को किया गया है, जिससे 27 हजार 840 रूपये की आमदनी प्राप्त हुई है। नरसिंगपुर के गौठान में अभी भी 44 बैग वमीकंपोस्ट उपलब्ध है तथा महिला समूह द्वारा वमीकंपोस्ट की छनाई जा रही है। गौठान में खुशी स्व-सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा 33 किलोग्राम वार्म(केचुवा कीड़ा) का विक्रय कृषि विभाग को किया गया है, इसके पूर्व भी 04 हजार रूपये के केचुवा का विक्रय किया जा चुका है। गौठानों में खरीदे गये गोबर से बनाये गये वमीकंपोस्ट के विक्रय से गौठान समिति और वहॉ काम कर रहे महिला स्व-सहायता समूह लाभान्वित हो रहे है, जिससे उनमे उत्साह का माहौल है।

Read More: कांग्रेस जिला अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर अज्ञात शख्स ने कही ये बात

उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले के 49 गौठानों में 1186 क्विंटल वर्मीकंपोस्ट विक्रय के लिए उपलब्ध है। विकासखण्ड कांकेर के किरगोली गौठान में 15 क्विंटल, गढ़पिछवाड़ी में 70 क्विंटल, नाथियानवागांव में 30 क्विंटल, अंड़ी में 20 क्विंटल, सरंगपाल में 35 क्विंटल। नरहरपुर विकासखण्ड के गौठान मानिकपुर में 150, कन्हनपुरी में 50, सारवण्डी में 50, सुरही में 40, कुरालठेमली में 30 और श्रीगुहान में 50 क्विंटल। इसी प्रकार चारामा विकासखण्ड के गौठान साल्हेटोला में 16.20, लखनपुरी में 21.90, तारसगांव में 15, गांडागौरी में 03, बासनवाही में 15 और नगर पंचायत चारामा में 9.90 क्विंटल। दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के गौठान तरहूल, पेडावारी, राउरवाही, हरनपुरी, पाउरखेड़ा, जाडेकुर्से, आमाकड़ा, भण्डारडिगी और बरगांव में 10-10 क्विंटल, कर्रामाड़ में 40, मंगहूर, तराईघोटिया में 12 क्विंटल, लोहत्तर और कोण्डे में 05-05 क्विंटल वर्मीकंपोस्ट विक्रय के लिए उपलब्ध है।

Read More: UPSC की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगी एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि, 31 दिसंबर तक करें आवेदन

इसी प्रकार अंतागढ़ विकासखण्ड के गौठान मांसबरस तथा बुलावंड में 10-10 क्विंटल और पोड़गांव में 50 क्विंटल। कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के गौठान हरनगढ़ डोण्डे में 102 क्विंटल, चाणक्यपुरी एवं आलोर में 25-25 क्विंटल, छिन्दपाल में 30, ईरकबुटा, धरमपुरा, उदुमगांव और नगर पंचायत पखांजूर में 05-05 क्विंटल, मारोड़ा और आकमेटा में 03-03 क्विंटल तथा भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के गौठान घोटिया मे ं07, टेडईकोंदल में 15, भैसाकन्हार(क) में 05, मुल्ला में 03 और मुगवाल में 40 क्विंटल वर्मीकंपोस्ट विक्रय के लिए उपलब्ध है। वर्मीकंपोस्ट खरीदने के इच्छुक किसान अथवा शासकीय एजेंसी नजदीकी सहकारी समिति से संपर्क कर 08 रूपये प्रतिकिलो की दर से वर्मीकंपोस्ट की खरीदी कर सकते हैं।

Read More: राजनांदगांव के नवाचार कार्यक्रम ‘हरीतिका’ की नीति आयोग ने की सराहना, मल्चिंग और अन्य विधियों से हो रहा फल-सब्जियों का उत्पादन

 
Flowers