लड़की छेड़ना युवक को पड़ा भारी, युवती ने की चप्पलों से पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद जेल पहुंचा आरोपी युवक | Manendragarh latest news, The girl harassed by the boy, the girl beat her up with slippers, after the video went viral

लड़की छेड़ना युवक को पड़ा भारी, युवती ने की चप्पलों से पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद जेल पहुंचा आरोपी युवक

लड़की छेड़ना युवक को पड़ा भारी, युवती ने की चप्पलों से पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद जेल पहुंचा आरोपी युवक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: September 9, 2019 8:42 am IST

मनेन्द्रगढ़। दो दिन पहले मनेंद्रगढ़ शहर के मध्य स्थित खेड़िया टाकीज के सामने एक लड़की को छेड़ना युवक को मंहगा पड़ गया। लड़की ने बीच चौराहे पर युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी और युवक को अपने पैर तक छूने को मजबूर कर दिया। इस दौरान युवती को सपोर्ट करने एक दो युवक भी पहुंच गए ​थे। वहां पर मौजूद लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया और फिर इसे सोशल मीडिय में वायरल भी कर दिया।

read more : सिंधिया – सोनिया की मुलाकात, PCC अध्यक्ष के नाम पर लगेगी मुहर !

इस वीडियो के शहर में वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र का है जो कि दो दिन पहले घटित हुआ था।

 
Flowers