होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। होशंगाबाद में पुलिसकर्मी की हनीट्रैप गैंग का मामला सामने आया है, जिसमे एक महिला के साथ मिलकर तीन पुलिसकर्मी वीडियो और फोटो के आधार पर ब्लैकमेल का काम कर रहे थे। मामला सामने आया तो होशंगाबाद थाने में पदस्त तीनों पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई। मामले में विभागीय जांच भी शुरू हो गया है।
पढ़ें- संपति कर एडवांस जमा करेंगे तो 6% की मिलेगी छूट, सरचार्ज भी नहीं लगेगा.. जानिए कब है अंतिम तिथि
दरसअल मंडीदीप निवासी सुनीता ठाकुर पैसे वाले पुरूषों को अपने जाल में फांसती थी और करीबी बढ़ने पर उन्हें होटल का रूम बुक कर वहां ले जाती थी और मौका देखर अपने साथ वीडियो बना लेती थी।
पढ़ें- शादी के दौरान दूल्हा नहीं पढ़ सका अखबार, दुल्हन ने …
जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मी भी जांच के नाम पर उस रूम में पहुंच जाते थे और महिला के साथ वाले पुरूष पर कार्रवाई का डर बता कर उससे मोटी रकम ऐंठते थे। मामले में कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई जय नलवाया, आरक्षक मनोज वर्मा और आरक्षक ज्योति मांझी सुनीता ठाकुर के साथ मिल कर ब्लैकमेल करने की गैंग चला रहे थे।
मिलीभगत से लंबे समय से चल रहा था धंधा
पुलिसकर्मियों के साथ मिल कर सुनीता ठाकुर लम्बे समय से पुरूषों को फांस कर ब्लैक मेल का काम कर रही थी, मामला जब उजागर हुआ जब सलकनपुर निवासी सुनीता के संपर्क में आया और बहुत ही जल्द सुनीता उसके नजदीक आ गई। वाकया उस समय का है जब व्यक्ति बाइक खरीदने के लिए होशंगाबाद सुनीता के साथ आया तो सुनीता उसे एक होटल ले गई जहां रूम बुक कर दोनों उस रूम में रुके।
पढ़ें- दूल्हा-दुल्हन राजी.. बीच में आया ‘भाईजी’, ससुराल पह…
कुछ देर बाद वहां पुलिसकर्मी भी पहुंच गए और थाने ले जा कर मामला दर्ज करने का डर दिखाने लगे लगे। डरे हुए व्यक्ति से उन्होंने रूपयों की डिमांड की और शख्स के पास रखे बाइक के 80 हजार रूपये पुलिसकर्मियों ने ऐंठ लिए। बात यहीं नहीं रुकी उसे आगे भी ब्लैकमेल कर रूपयों की डिमांड करते रहे।
पढ़ें- Beautiful Strawberry Moon 2021 : आज आसमान में दिखेग…
परेशान शख्स ने साहस दिखाते हुए होशंगाबाद थाने ने सुनीता और तीनों पुलिसकर्मी की शिकायत दर्ज कराई। मामला मीडिया में आने के बाद होशंगाबाद के शांति नगर निवासी एक युवक भी सामने आया है जो इसी गैंग से पीड़ित था।
पढ़ें- Delta Plus variants Cases 2021 : डेल्टा+ वेरिएंट हो…
इस युवक ने भी थाने पहुंचकर सुनीता के साथ तीनों पुलिसकर्मियों की शिकायत की है। मामले में होशंगाबाद एसपी का कहना है कि तीनों पुलिसकर्मियों पर फिलहाल निलंबन की कार्रवाई कर जांच की जा रही है। मामले में तीनो दोषी पाए जाते हैं तो तीनो के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा।