खरगोन । जिले के भगवानपुरा स्थित आदिवासी बालक छात्रावास में अचानक आग लग गई। आग लगते ही छात्रावास में अफरा तफरी मच गई। सबसे पहले छात्रों ने आग को देखा और पूरे हॉस्टल में शोर मचाकर सबको बाहर आने के लिए कहा। छात्रों का शोर सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि आग की लपटें दूसरे कमरों में नही पहुंची वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने से हॉस्टल के स्टोर रूम में रखे गद्दे सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया।
ये भी पढ़ें- राजधानी में दो अलग-अलग घटनाओं में 1 की मौत 7 घायल, आग लगने और दीवार…
आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बमुश्किल पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही तहसीलदार सहित बीईओ और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुँचे। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।हालांकि पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल आग से कितने की क्षति हुई है इसका आंकलन नहीं हो पाया है।