फिल्म 'लव-ब्रेकअप जिंदगी' बनाने वाले डायरेक्टर पति से एक्ट्रेस दीया मिर्जा का 11 साल बाद होगा ब्रेकअप | dia mirza divorce reason, The film 'Love-Breakup Life' will create actress Diya Mirza's 11 years after director, husband

फिल्म ‘लव-ब्रेकअप जिंदगी’ बनाने वाले डायरेक्टर पति से एक्ट्रेस दीया मिर्जा का 11 साल बाद होगा ब्रेकअप

फिल्म 'लव-ब्रेकअप जिंदगी' बनाने वाले डायरेक्टर पति से एक्ट्रेस दीया मिर्जा का 11 साल बाद होगा ब्रेकअप

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 08:30 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 8:30 am IST

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा अपने पति साहिल सांघा के साथ अपने रिश्ते को खत्म करने जा रही हैं। इसकी जानकारी उन्होने खुद सोशल मीडिया पर दी है। दीया ने बताया कि वह और साहिल आपसी रज़ामंदी से 11 साल बाद अलग हो रहे हैं।

read more: करण जौहर की पार्टी में ‘उड़ता बॉलीवुड’, वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि ​दिया मिर्जा और साहिल सांघा एक-दूसरे को 11 साल से जानते हैं। दोनों लॉन्ग टाइम बिजनेस पार्टनर हैं। साल 2014 में उनकी शादी हुई थी। कपल अपनी रॉयल वेडिंग को लेकर काफी चर्चा में रहा था। शादी के पांच साल बाद उनका रिश्ता खत्म हो रहा है।

read more: Judgementall Hai Kya Movie Review: मेंटल करके छोड़ेगी ‘जजमेंटल’

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दीया ने लिखा, ‘बीते 11 साल से हम लोग एक दूसरे के साथ थे। अब हम सहमति से अलग होने का फैसला ले रहे हैं। हम लोग अच्‍छे दोस्‍त रहेंगे और एक दूसरे को जहां जरूरत होगी, सपोर्ट करते रहेंगे। हम दोनों के रास्‍ते अलग-अलग होंगे, लेकिन एक दूसरे से हर बात साझा करेंगे। हम अपनी फैमिली और दोस्‍तों के आभारी हैं कि उन्‍होंने हमारी भावनाओं को समझा और हमारे फैसले का समर्थन किया। हम दोनों इस मसले पर अब कोई भी कमेंट या बातचीत नहीं करेंगे। धन्‍यवाद।’ 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on

read more: आईपीएल की एंकर मॉडल के बिकनी फोटोज सोशल मीडिया में मचा रहे धूम, हॉल…

दीया के पति साहिल सांघा डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर के तौर पर जाने जाते हैं। साहिल ने बतौर डायरेक्टर फिल्म ‘लव-ब्रेकअप जिंदगी’ बनाई थी। बाद में उन्होंने ‘सलाम-ए-इश्क’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। दीया और साहिल का अपना प्रोडक्शन हाउस बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट भी है। (cg entertainment news)