मशहूर ऐक्ट्रेस का खुलासा, कहा 'डायरेक्टर मेरी क्लीवेज और जाघें देखना चाहते थे' | The famous actress surveen chawla revealed, 'The director wanted to see my cleavage and jaghees'

मशहूर ऐक्ट्रेस का खुलासा, कहा ‘डायरेक्टर मेरी क्लीवेज और जाघें देखना चाहते थे’

मशहूर ऐक्ट्रेस का खुलासा, कहा 'डायरेक्टर मेरी क्लीवेज और जाघें देखना चाहते थे'

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 05:08 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 5:08 pm IST

मुंबई। ऐक्ट्रेस सुरवीन चावला कास्टिंग काउच की घटनाओं पर एक बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि एक समय था जब फिल्मों के डायरेक्टर उनका क्लीवेज देखना चाहते थे, जबकि एक अन्य डायरेक्टर ने उनकी जाघें देखने की इच्छा जाहिर की थी। सुरवीन ने बॉलीवुड के अलावा तेलुगू, कन्नड़, तमिल फिल्मों में भी काम किया है। वे’हेट स्टोरी 2′ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं।

read more  : ये हैं बिग बॉस सीजन 13 के घर की तस्वीरें, नए सीजन में होने वाला है खास कमाल

ऐक्ट्रेस सुरवीन ने बताया कि वह 5 बार कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं। इसमें 3 बार साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में जबकि 2 बार बॉलीवुड में ऐसी घटनाएं उनके साथ घटीं। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर उन्हें क्लीवेज दिखाते हुए देखना चाहते थे। एक अन्य डायरेक्टर ने सुरवीन की जाघें दिखाने के लिए कहा था। सुरवीन ने यह भी कहा कि एक समय था जबकि उन्हें ओवरवेट कहा जाता था।

read more  : बिग बॉस 13 में एंट्री करेंगे TV के ये 8 चेहरे, लीक हुई लिस्ट!

उन्होंने बताया, ‘एक बार मैं एक ऑडिशन देने गई थी और वहां एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि मैं ओवरवेट हूं जबकि मैं केवल 56 किलोग्राम की थी और मुझे लगा कि इस आदमी को चश्मा लगाए जाने की जरूरत है।’

 
Flowers