पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ हुआ कोरोना पॉजिटिव, आगामी आदेश तक बंद की गई चौकी | The entire staff of the police post became Corona positive, the post was closed until further orders

पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ हुआ कोरोना पॉजिटिव, आगामी आदेश तक बंद की गई चौकी

पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ हुआ कोरोना पॉजिटिव, आगामी आदेश तक बंद की गई चौकी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: August 21, 2020 11:25 am IST

बैतूल। मासोद पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मासोद पुलिस चौकी को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है। अब चौकी को सेनिटाइज करने के बाद ही खोला जाएगा।
यह चौकी मुलताई थानाक्षेत्र के अंतर्गत आती है।

ये भी पढ़ें: धान की रोपाई कर रहे लोगों को देखकर धोखा न खाना, ये खेत नहीं सड़कें हैं ‘शिव’ राज सरकार की

बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। यहां बीते दिन भी 12 नए कोरोना मरीज पाए गए थे। जिले में अब तक कुल 426 कोरोना सं​क्रमित मिल चुक हैं जिनमें से 297 मरीज स्वस्थ हो चुके हैंं।

ये भी पढ़ें: सावधान, आपके पास भी आ सकता है न्यूड वीडियो कॉल, ठगी का न हो जाए शिक…

 
Flowers