मंडला खूनी संघर्ष के बाद चौकी प्रभारी सहित पूरा स्टाफ सस्पेंड, राजेंद्र पवार होंगे नए प्रभारी | The entire staff including outpost in-charge is suspended

मंडला खूनी संघर्ष के बाद चौकी प्रभारी सहित पूरा स्टाफ सस्पेंड, राजेंद्र पवार होंगे नए प्रभारी

मंडला खूनी संघर्ष के बाद चौकी प्रभारी सहित पूरा स्टाफ सस्पेंड, राजेंद्र पवार होंगे नए प्रभारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: July 17, 2020 1:07 am IST

मंडला, मध्यप्रदेश। मनेरी में हुए खूनी संघर्ष मामले में चौकी प्रभारी सहित पूरे स्टाफ को सस्पेंड किया गया है।

पढ़ें- लॉकडाउन के बाद भी ग्वालियर में फूटा कोरोना बम! एक साथ मिले 162 कोरोना मरीज, जबलपुर में 31 नए मरीज…

नए प्रभारी सहित नए स्टाफ को अब पोस्टेड किया जाएगा।  एसपी दीपक शुक्ला ने इसके आदेश दे दिए हैं। कोतवाली में पदस्थ राजेन्द्र पवार अब चौकी प्रभारी होंगे। 

पढ़ें- इस शहर में दो दिनों तक रहेगा टोटल लॉकडाउन, प्रशासन ने जारी किए आदेश…

बता दें जिले के बीजाडांडी थाना के ग्राम मनेरी में खूनी संघर्ष में 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह​ विवाद पारिवारिक ही था लेकिन इस कदर बढ़ गया कि मारपीट में 7 लोगों की मौत हो गई है। परिवार के कई सदस्य घायल हैं 

ये भी पढ़ें: 36 पटवारियों को व्यावहारिक परीक्षा में किया गया फेल

ग्राम मनेरी में हुआ यह खूनी संघर्ष दो सोनी परिवार के बीच बताया जा रहा है।

 
Flowers