चलती ट्रेन से अलग हो गया इंजन, बड़ा हादसा होने से टला, कई ट्रेनों को आउटर में रोका गया | The engine broke away from the moving train

चलती ट्रेन से अलग हो गया इंजन, बड़ा हादसा होने से टला, कई ट्रेनों को आउटर में रोका गया

चलती ट्रेन से अलग हो गया इंजन, बड़ा हादसा होने से टला, कई ट्रेनों को आउटर में रोका गया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: November 24, 2019 10:52 am IST

तिल्दा, छत्तीसगढ़। बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। रायपुर से बिलासपुर जा रही मालगाड़ी का इंजन अनकपल हो गया। डाउन मेन लाइन पर जोता रेल फाटक के पास ये घटना हो गई।

पढ़ें- मुख्यसचिव ने की संभाग के अधिकारियों के साथ बैठक, कहा अवैध धान पर ला.

गनीमत ये रही कि मालगाड़ी की रफ्तार धीमी थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना के एक घंटे बाद 59 डिब्बों वाली मालगाड़ी को डिजल इंजन से जोड़कर स्टेशन लाया गया।

पढ़ें- सीएम बघेल का बयान, 3 M से है छत्तीसगढ़ की पहचान, ट्रेडिशनल मेडिसिन …

इस घटना के बाद गोंडवाना एक्सप्रेस को बीस मिनट तक आउटर में रोका गया। आजाद हिंद को भी तिल्दा में रोककर रवाना किया गया। बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को भी कुछ देर तक आउटर पर रोका गया।

पढ़ें- रायपुर में 25 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 103 पदों पर होगी भर्ती

महाराष्ट्र का संग्राम

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/aTxpqeyq5bE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>