कोरबा। उतरदा जलाशय का तटबंध टूटने से बांध के निचले रहने वालों पर संकट मंडराने लगा है। जिसके बाद कलेक्टर ने गांव खाली करने के निर्देश दे दिए हैं। जानकारी के अनुसार जलाशय के तटबंध टूटने से इस जगह से बहुत तेज गति से पानी निकल रहा है, और यह विशाल रूप ले सकता है।
ये भी पढ़ें — कोर्ट में फूट-फूट कर रो पड़ी हनीट्रैप की आरोपी, पूछताछ के बहाने पुलिस पर जुल्म ढाने का आरोप
जानकारी के अनुसार जिले के कलेक्टर ने जलाशय का तटबंध टूटने की खबर के बाद नवाडीह-जयंती नगर खाली करने के निर्देश जारी कर दिए है जिससे कि जान की हानि रोकी जा सके। कलेक्टर ने खतरे को भांपते हुए एसडीएम और दो तहसीलदारों को गांव खाली कराने में लगा दिया है। जिसके बाद राहत व बचाव कार्य जारी है।
ये भी पढ़ें — फिर से 14 दिन के लिए अमित जोगी को भेजा गया जेल, कोर…
बता दें कि उतरदा जलाशय भरा हुआ है, जिस तेज गति से तटबंध से पानी निकल रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि तटबंध का बड़ा हिस्सा टूट सकता है और इससे जलाशय का भी छति पहुंच सकती है। साथ ही यदि जलाशय टूटा तो इसकी चपेट में कई गांव आ जाएंगे। जिसे देखते हुए ही प्रशासन सक्रिय हुआ है।
ये भी पढ़ें — इस बहुचर्चित मामले में आरोपी को मिली फांसी की सजा, 4 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/SnDOVIO71yY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>