जबलपुर । संभागायुक्त ने आज जिले के तमाम आला अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण को लेकर एक मैराथन बैठक की, संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जबलपुर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें- मुंबई में एक और कोरोना योद्धा ने तोड़ा दम, 52 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल…
संभागायुक्त के मुताबिक जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन में हैल्थ सर्वे के बाद, एक हजार तीन सौ पचासी हाई रिस्क पेशेन्ट्स को चिन्हित किया है जिनके जांच सैंपल्स अब आईसीएमआर लैब को भेजे जा रहे हैं। संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी का कहना है कि जबलपुर मेडिकल कॉलेज और आईसीएमआर लैब ने अपनी जांच क्षमता को बढ़ाया है और आने वाले हफ्ते में जांच बढ़ने से मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है।
ये भी पढ़ें- दो गज़ दूरी, है बहुत जरूरी, ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने दिया संदेश
कोरोना संक्रमण रोकने और लॉक डाऊन के संबंध में की गई इस बैठक के दौरान संभागायुक्त ने कहा कि कोरोना से लड़ाई अभी लंबी चलेगी और लोगों को चाहिए कि वो मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंनसिंग अपनाने जैसी बातें अपनी आदतों में शामिल कर लें। बता दें कि जबलपुर में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 68 पाई गई है, इनमें एक की मौत हो चुकी है जबकि 7 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक जबलपुर में हुए कुल कोरोना टेस्ट के 4 से 5 फीसदी लोग जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। जबलपुर में 10 हजार 813 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है जबकि 392 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है।
Follow us on your favorite platform: